आफत की बारिश से इतिहास न दोहराया जाये, देखें फोटो 

आफत की बारिश से इतिहास न दोहराया जाये, देखें फोटो 

इटारसी/होशंगाबाद। भारी बारिश के चलते होशंगाबाद जिला में नदियां व नाले उफान पर हैं, सभी पुल पुलियां खतरे के निशान पर हैं, सम्पूर्ण क्षेत्र में और अनेक ग्रामों में जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

नर्मदा ब्रिज पर बढता जल स्तर 

hoshangabad 1

रेल प्रशासन द्वारा वाटर प्लांट निर्मित की वजह से 12 बंगला नरेंद्र नगर घरों में दो-दो फुट पानी भर गया है रेल प्रशासन मौन, नगर प्रशासन मौन, कोई तो जिम्मेदार आगे नहीं आए।

12 banga

इंडियन आयल डिपो देहरी इटारसी की बाउंड्री बाल के कारण देहरी गांव में बाढ़ की स्थति बन गयी है।

dehri
एवेन्यू एलकेजी कॉलोनी सोनासावरी, नदी से आया पानी

LKG

नेशनल हाइवे 69 मुक्तिधाम के पास पुल पर आया बारिश का पानी

NH69

गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए सेवा कार्य प्रारंभ

gurudwara
गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा द्वारा निचली बस्तियों में रहने वाले और अन्य गरीब तबके के लिए भोजन वितरण का काम शुरू हो गया है

bhojan vitran

राहत शिविर में जाने के दी जा रही समझाइ

rahat shivir

सूखासरोवर  पुरानी इटारसी

old itarsi

व्यंकटेश डाल मिल, राठी कैंपस सूरजगंज 

rathi campus

नगर पालिका द्वारा किये जा रहे कार्य 

np 1

मवेशियों ने ढूंढे आसरे 

animal

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!