इटारसी/होशंगाबाद। भारी बारिश के चलते होशंगाबाद जिला में नदियां व नाले उफान पर हैं, सभी पुल पुलियां खतरे के निशान पर हैं, सम्पूर्ण क्षेत्र में और अनेक ग्रामों में जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
नर्मदा ब्रिज पर बढता जल स्तर
रेल प्रशासन द्वारा वाटर प्लांट निर्मित की वजह से 12 बंगला नरेंद्र नगर घरों में दो-दो फुट पानी भर गया है रेल प्रशासन मौन, नगर प्रशासन मौन, कोई तो जिम्मेदार आगे नहीं आए।
इंडियन आयल डिपो देहरी इटारसी की बाउंड्री बाल के कारण देहरी गांव में बाढ़ की स्थति बन गयी है।
एवेन्यू एलकेजी कॉलोनी सोनासावरी, नदी से आया पानी
नेशनल हाइवे 69 मुक्तिधाम के पास पुल पर आया बारिश का पानी
गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए सेवा कार्य प्रारंभ
गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा द्वारा निचली बस्तियों में रहने वाले और अन्य गरीब तबके के लिए भोजन वितरण का काम शुरू हो गया है
राहत शिविर में जाने के दी जा रही समझाइ
सूखासरोवर पुरानी इटारसी
व्यंकटेश डाल मिल, राठी कैंपस सूरजगंज
नगर पालिका द्वारा किये जा रहे कार्य
मवेशियों ने ढूंढे आसरे