कार से टक्कर मारी और अपशब्द भी बोले

कार से टक्कर मारी और अपशब्द भी बोले

इटारसी। पथरोटा थाना अंतर्गत बागदेव पुलिया के पास एक कार चालक ने एक महिला को न सिर्फ टक्कर मार दी बल्कि उसे अपशब्द भी कहे। घटना आज शाम करीब सवा तीन बजे की है। महिला ने पथरोटा थाने में कार चालक के खिलाफ प्रकरण (Case against) पंजीबद्ध कराया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत बाबईखुर्द की रहने वाले महिला रुचि पति अजय मेहतो ने शिकायत दर्ज करायी है कि कार क्रमांक एमपी 05 सीबी, 1028 के चालक ने तेज एवं लापरवाही से कार चलाते हुए उसे टक्कर मारी और उसने जब कार चालक से बात की तो उसने अपशब्द भी कहे। महिला की शिकायत पर पथरोटा पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: