---Advertisement---

हॉकी होशंगाबाद की जिला कार्यकारिणी घोषित

By
On:
Follow Us

इटारसी। जिला हॉकी संघ (District Hockey Association) (हॉकी होशंगाबाद) की नयी कार्यकारिणी की घोषणा संगठन के वरिष्ठ सदस्यों से मशविरा के बाद अध्यक्ष प्रशांत जैन (President Prashant Jain) ने कर दी है। आज मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारियों और सदस्यों के नाम घोषित किये गये हैं।
हॉकी होशंगाबाद के संरक्षक सांसद उदय प्रताप सिंह (Patron MP Uday Pratap Singh), विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी एससी लाल (Senior hockey player SC Lal) रहेंगे। विशेष सहयोगियों में जसबीर सिंह छाबड़ा (Jasbir Singh Chhabra), तरुण पोपली (Tarun Polpli),  जसपाल सिंह पाली भाटिया (Jaspal Singh Pali Bhatia), राजेन्द्र तोमर (Rajendra Tomar) को शामिल किया है। संगठन के मार्गदर्शक मंडल में दीपसिंह ठाकुर, शेख नियाज, सुनील बतरा, अरुण राबर्ट, अरविंद बस्तवार, कुलभूषण मिश्रा रहेंगे। कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कार्यकारी अध्यक्ष जयराज सिंह भानू और शिरीष कोठारी, उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, मो.जाफर सिद्दीकी, सुश्री वंदना रघुवंशी होशंगाबाद,  दादूराम कुशवाह सोहागपुर, कार्यकारी सचिव रविन्द्र जोशी, सचिव कन्हैया गुरयानी, तकनीकि निर्देशक दीपक जेम्स, पीआरओ रोहित नागे, सह सचिव अजय बतरा, तावीश अरोरा, हिमांशु अग्रवाल, जयसिंह भदौरिया होशंगाबाद, सर्वप्रीत सिंघ भाटिया, सुश्री नेहा राज, अश्वनी सोहागपुर, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी, सहकोषाध्यक्ष इदरीश खान, साजिद मलिक, तकनीकि समिति में निशांत अगस्टीन, रीतेश श्रीवास, मनीष कोलते, सुश्री विधि पचौरी, सदस्यों में शफीक कुरैशी, अर्पण दुबे, ललित ठाकुर, आशीष शर्मा, शिशिर दास,  हन्नी छाबड़ा, विवेक पटेल, अमित श्रीवास, अजय अलबर्ट, अमित जैसवाल, अजीत राजपूत,  रीतेष पटैल, अलबर्ट खान,  राजू हरदुआ, अखलाख कुरैशी, रमाशंकर कौल दीपू, राजेश पंडित, सन्नी जेम्स, अमनकीत सिंघ भाटिया गोलू, आरिफ खान, शालीन दास, परमीत भाटिया, शफीक कुरैशी, नितिन राज, अमजद खान, अनिकेत राबर्ट और संदीप भदौरिया, गीडियन अल्फ्रेड शामिल किये गये हैं।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.