गांधी मैदान में केवल एक छोर पर कतारबद्ध लगेगा होली बाजार

Post by: Poonam Soni

इटारसी। होली (Holi Bajar) का बाजार अब गांधी मैदान में वाचनालय छोर पर केवल एक तरफ ही लगेगा।दुकानदारों ने दोनों तरफ दुकान लगाकर मैदान में भी कब्जा जमा लिया था, जिसका खिलाडिय़ों ने तीखा विरोध किया और शाम को मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) ने जाकर सभी दुकानदारों को पूर्वी गेट से पश्चिमी गेट तक केवल एक कतार में दुकान लगाने को कहा। उनका कहना था कि कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन भी कराना है, इसलिए यहां बाजार लगाना पड़ रहा है।
खिलाडिय़ों ने उनकी बात मानी और कहा कि दुकानें एक तरफ ही लगें ताकि मैदान खराब न हो, क्योंकि मैदान तैयार करने में हजारों रुपए और कई दिन की मेहनत लगती है। सीएमओ ने खिलाडिय़ों की भावना का सम्मान करते हुए केवल एक तरफ दुकानें लगाने के लिए दुकानदारों को कहा। प्रशासन और खिलाडिय़ों में सहमति बनी कि पुराना फल बाजार तरफ के पूर्वी गेट से ऑडिटोरिम तरफ पश्चिमी गेट तक दीवार से सटकर ही दुकानें लगेंगी। और दूसरी छोर पर बैरीकेडिंग करा दी गयी है। यह बाजार केवल दो दिन के लिए अस्थायी तौर पर लगाया गया है। खिलाड़ी सुबह से विरोध कर रहे थे, सीएमओ श्रीमती पटले ने इस मामले का पटाक्षेप कराया और जिला हॉकी संघ की ओर से उनका आभार व्यक्त किया।

maidaan

Leave a Comment

error: Content is protected !!