इटारसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ओवरब्रिज के नीचे स्थित श्री हनुमानधाम मंदिर परिसर में फूलों की होली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित हजारों भक्तों ने फूलों की होली खेली। आयोजन के अंतर्गत मंच पर राधा-कृष्ण की झांकी सजायी और गोपी रूपी भक्तों ने उनको फूलों से ढंक दिया। मंदिर समिति ने भक्तों के लिए फूलों का इंतजाम किया था। मंदिर में महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्गों ने भगवान के संग होली का आनंद लिया। इस दौरान आज बिरज में होरी रे रसिया गीत पर भक्त जमकर झूमे।
शाम से शुरु हुआ फाग उत्सव

श्रद्धालुओं की आस्था के केन्द्र हनुमान धाम मंदिर में फूलों की होली पर शाम से फाग उत्सव शुरु होकर देर रात तक चला, जहां चारों ओर रंग-बिरंगे फूलों की पंखुडिय़ों ओर आनंद उमंग के रस में श्रद्धालु सराबोर हो गए। पिछले 20 सालों से हर साल होली के दूसरे दिन हनुमान धाम में होली महोत्सव मनाया जाता है। शाम होते ही मंदिर में फाग गीतों की धूम रही। मंच पर कृष्ण और राधा बनकर आए कलाकारों ने मथुरा की होली का जीवंत मंचन करते हुए चारों ओर खड़े श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की। कलाकारों ने भक्तों पर फूलों की वर्षा करते हुए सभी को होली के रंग में सराबोर कर दिया।
पांच क्विंटल फूल मंगाये थे
श्री हनुमानधाम मंदिर समिति के सदस्य लखन बैस ने बताया कि गुलाब, सेवंती, गेंदा समेत करीब 5 क्ंिवटल फूलों से होली उत्सव मनाया गया। राधा कृष्ण की फूलों वाली होली का मंचन किया गया। मंदिर परिसर में होली उत्सव मनाने के लिए पूरा हाल खचाखच नजर आया। भक्तों ने यहां राधा कृष्ण के साथ होली खेलने का आनंद लिया। मंच पर राधा कृष्ण बने कलाकारों पर मंदिर समिति ने फूलों की वर्षा करते हुए जमकर आनंद उठाया। इस अवसर पर गायक अमन प्रजापति, पं. नरेन्द्र तिवारी, नारायण तिवारी ने जमकर फाग गीत गए। देर रात तक मंदिर में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर होली उत्सव का आनंद उठाया।
मंदिर को विशेष सजाया था
होली उत्सव को लेकर पूरे मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। मंगलवार होने की वजह से यहां रामभक्त हनुमान के दर्शनों को भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी पर भी पुष्पवर्षा कर होली पर आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की कामना की। हर साल होली के दूसरे दिन मंदिर समिति यहां फूलों की होली का आयोजन करती है, जिसमें शहर भर से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मंदिर समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।