इटारसी। कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार इटारसी ने कल 19 मार्च को प्रस्तावित होली मिलन समारोह स्थगित कर दिया है। समाज के सदस्य राजेंद्र शुक्ला के पुत्र अविनेश शुक्ला के आकस्मिक निधन के बाद समाज संगठन ने यह निर्णय लिया तथा कहा कि समाज पूरी तरह से श्री शुक्ला के परिवार की पीड़ा में शामिल है।
समाज की आपातकालीन बैठक आहूत कर यह निर्णय लिया कि 19 मार्च 2025 रंग पंचमी पर्व पर परिवार के होने वाले होली मिलन कार्यक्रम को रद्द किया जाता है। निर्णय परिवार के अध्यक्ष अनिरुद्ध शुक्ला की उपस्थिति में सचिव कुलभूषण मिश्रा द्वारा प्रस्ताव रखे जाने पर उसे सर्वसम्मति से मान्य किया।
जानकारी ब्राह्मण परिवार के सचिव बल्लू मिश्रा ने प्रदान की। उन्होंने बताया कि रंग पंचमी के दिन परिवार का होली मिलन समारोह प्रज्ञान स्कूल में प्रस्तावित था, इस कार्यक्रम को अब स्थगित कर दिया है। समस्त ब्राह्मण परिवार शुक्ला परिवार की दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है।