सिंधु भवन में होगा होली मिलन समारोह, धूमधाम से मनेगा चैती चांद

इटारसी। भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव चैती चांद एवं होली मिलन समारोह के आयोजन को लेकर रविवार को भगवान श्रीझूलेलाल मंदिर परिसर सिंधी कालोनी में पूज्य पंचायत सिंधी समाज द्वारा जनरल मीटिंग का आयोजन किया।

इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज की कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ ही एक सैंकड़ा से ज्यादा सामाजिक बंधुओं ने दोनों आयोजन को लेकर विचार रखे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 8 मार्च को होली के अवसर पर संत कंवरराम सिंधु भवन में होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान तय किया कि गत वर्ष होली के बाद जिन परिवारों में निधन हुए हैं, उनके शोकाकुल परिजन सिंधु भवन में एकत्र होंगे, सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा शोकाकुल परिजनों को गुलाल लगाया जाएगा।

इसी प्रकार भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव चैती चांद पर्व मनाने को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें इस वर्ष चैती चांद पर्व को ऐतिहासिक रूप से मनाने का निर्णय लिया। इस वर्ष समाज की महिलाओं एवं युवतियों द्वारा भी अलग से वाहन रैली निकाली जाएगी। इसका नेतृत्व अनिल मिहानी द्वारा किया जाएगा। चल समारोह को लेकर भी मार्ग तय किए। चैती चांद आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि इस वर्ष अलग-अलग आयोजन की समितियां गठित की गई, जिनमें भंडारा पार्सल समिति, भंडारा समिति, झांकी समिति, जल व्यवस्था समिति, चंदा वसूली समिति गठित की गई है जो अपने अपने कार्य करेगी।

आयोजित बैठक में पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मदास मिहानी, संरक्षक मोहनलाल मोरवानी, मोहनलाल चेलानी, सचिव कैलाश नवलानी, कोषाध्यक्ष दयालदास बिजलानी, उपाध्यक्ष श्रीचंद खुरानी, अटलराय चेलानी, कन्हैयालाल चंदवानी, श्यामलाल शिवदासानी, राहुल चेलानी, आडिटर मनोज रामचंदानी, सहसचिव ओम सोनी, सह कोषाध्यक्ष सोनू परियानी, संगठन मंत्री कैलाश बिजलानी, सहसंगठन मंत्री गौरव फुलवानी, मार्गदर्शक गोपीचंद मेघानी, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: