होली की रात बदमाशों ने जलायी घर में रखी मोटर साइकिल

Post by: Poonam Soni

इटारसी। होली की रात बदमाशों ने मालवीयगंज में भारत माता चौराहे से महर्षि नगर के अलग-अलग घरों की पांच मोटर साइकिल (Burn Motorcycle) को आग लगा दी। घटना में सभी बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गयी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने विवेक गौर के यहां हीरो एफएफ डीलक्स (Hero FF Deluxe) और होंडा साइन (Honda) को आग लगा दी। इसी तरह से एक मकान के सामने पल्सर और यामाहा बाइक को आग के हवाले कर दिया। इनकी शरारत का सिलसिला यहीं नहीं रुका तो आगे तिरुपति कालोनी में जितेन्द्र साहू के यहां बजाज डिस्कव्हर में भी आग लगा दी। बदमाशों ने इस वारदात को रात 3 बजे से सुबह 4 बजे के बीच अंजाम दिया। होली की रात एक घंटे तक बदमाशों की यह शरारत चलती रही और इस बीच होली जैसे त्योहार पर पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठ रहे हैं।

burn bike

Leave a Comment

error: Content is protected !!