सिंधी समाज का पावन झूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव 16 जुलाई से

सिंधी समाज का पावन झूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव 16 जुलाई से

इटारसी। सिंधी समाज (Sindhi Samaj) का पावन भगवान झूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव (Bhagwan Jhulelal Chaliha) 16 जुलाई रविवार से प्रारंभ होगा। 27 अगस्त को इसका समापन होगा। समापन अवसर पर गुजरात भरूच (Gujarat Bharuch) के साईं मनीष लाल (Sai Manish Lal) विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

पूज्य पंचायत सिंधी समाज (Pujya Panchayat Sindhi Samaj) एवं झूलण सेवा समिति इटारसी (Jhulan Sewa Samiti Itarsi) के तत्वावधान में होने वाले आयोजन के विषय में गोपाल सिद्धवानी ( Gopal Sidhwani) ने बताया कि भगवान श्री झूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव 16 जुलाई 2023 दिन रविवार से प्रारंभ हो रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8:30 बजे से अखंड ज्योत पूजन एवं भगवान श्री झूलेलाल की आरती से होगा एवं विश्व कल्याण की कामना की प्रार्थना की जाएगी। चालीहा व्रत का समापन 27 अगस्त दिन रविवार को गुजरात भरूच के ठकुर साईं मनीष लाल के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएग।

रोज कार्यक्रम सुबह 8:30 एवं रात्रि 9:30 बजे आरती पल्लव प्रार्थना होगी। उन्होंने बताया कि भगवान श्री झूलेलाल चालीहा व्रत का 25 वॉ वार्षिक महोत्सव है। यह पर्व 1999 से छोटे से रूप में प्रारंभ हुआ था जो आज भव्य रूप ले चुका है। अनेक शहरों से भक्त लोग आकर यह व्रत रखते हैं, आरती में शामिल होते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यह चालीहा व्रत मनोकामना पूर्ण व्रत कहलाता है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: