नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों का सम्मान समारोह कल

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

– प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन करेगा सभी का सम्मान
इटारसी। नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) में स्थानीय जनता का विश्वास हासिल कर इटारसी (Itarsi) के चुने हुए सभी 34 वार्ड के पार्षदों का सम्मान समारोह प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (Private School Association) रविवार को जीनियस प्लानेट स्कूल सभागार (Genius Planet School Auditorium) में दोपहर 01 बजे आयोजित किया है। साथ ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम (Narmadapuram) जनपद अध्यक्ष का भी सम्मान किया जाएगा।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज एवं नगर अध्यक्ष जाफर सिद्दिकी ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारा संगठन शहर की समस्त गतिविधि में अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करता है, चाहे वह शिक्षा, खेल या सामाजिक सेवा हो सभी क्षेत्र में अपना योगदान देता है।
उन्होंने बताया की एसोसिएशन द्वारा हाल ही में खेल दिवस पर खेलों के कोच, वरिष्ठ खिलाड़ी एवं स्पोट्र्स प्रमोटर का सम्मान किया गया। इसी तारतम्य में 7 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया था। सचिव नीलेश जैन, कोषाध्यक्ष नटवर पटेल एवं समस्त पदाधिकारी तथा सदस्यों ने इस सम्मान समारोह में शामिल होने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!