भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया

कलेक्टर और डीआईजी सहित अन्य अधिकारी सेनानियों के घर पहुँचे. शाल श्रीफल भेंट कर समानित किया

भोपाल। भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों(Freedom fighters) का सम्मान किया गया। यह सेनानियों ने भारत छोड़ो आंदोलन(Quit India Movement) पर अपनी सक्रिय भूमिका निभाई । जिनमें भोपाल के 3 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों(Freedom fighters) को उनके आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर अविनाश लवानिया(avinash lavaniya) और डीआईजी इरशाद वली ने 94 वर्षीय अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री के निवास पर पहुंचकर शॉल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया।

राष्ट्रपति भवन से प्राप्त सम्मानित पत्र भी किया भेंट
भोपाल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मानिकचन्द्र चैबे चांदबड़ का गोविंदपुरा, एडीएम मरावी एवं मयंक वर्मा एसडीएम गोविंदपुरा ने उनके निवास पर जाकर शॉल.श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण प्रताप नरोलिया विजय नगर, चांदबड़ को उनके निवास पर जाकर एसडीएम गोविंदपुरा मयंक वर्मा द्वारा शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। अनिरूद्ध शास्त्री ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और जेल में डेढ़ साल तक रहे। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि शास्त्री अभी तक समस्त कार्य स्वयं करते है। इन्होंने भूतपूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के साथ आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!