शहीद भूपसिंह की स्मृति में स्वछता सैनिकों का सम्मान

शहीद भूपसिंह की स्मृति में स्वछता सैनिकों का सम्मान

इटारसी। महादलित परिसंघ (Mahadalit Confederation) के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना के नेतृत्व में लगातार 13 वर्षों से स्वच्छता सैनिक (Sanitation Sainik) शहीद भूपसिंह की स्मृति में कार्यक्रम किया जाता है।
इस अवसर पर पर इटारसी (Itarsi) में सूरजगंज (Surajganj) में स्थित बस्ती में रहने वाले एवं नगर पालिका परिषद (Municipal Council) में कार्य करने वाले स्वच्छता सैनिकों का तिलक लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान मुकेश चंद्र मैना ने शहीद भूपसिंह के इस बलिदान को एक क्रांतिकारी कार्य बताया। शहीद भूपसिंह ने स्वच्छता सैनिकों के हक़ की लड़ाई में जिस तरह अपने सीने पर गोली खाई वो एक सच्चे वीर हैं। आज जिस तरह देश का सफाई कर्मचारी देश को सुबह सजाने एवं संवारने में लगाता है, उस अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की चिंता सरकार को करनी होगी। महादलित परिसंघ की महिला शाखा की प्रदेशरध्यक्ष श्रीमती राधा अर्जुन मैना एवं शिक्षक कल्याण संघ (Teachers Welfare Association) से अनिल बस्तवार ने भी स्वछता दूतों को तिलक लगाकर उनके चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इनका किया सम्मान

कुसुम अडवाल, क्रांति बाई धौलपुरिया, राजेंद्र अडवाल, प्रदीप लोट, सुक्कू धौलपुरिया, रविंद्र अडवाल, संतोष चुटीले, मनोज बोहित, घनश्याम धौलपुरिया। इस अवसर पर किरण धौलपुरिया, मानसी अडवाल, पायल अडवाल, रोहित धौलपुरिया, दीपेश अडवाल, शुभम मछंदर, अमित मैना, रूपेश धौलपुरिया, मुकेश जाटव, धनराज धौलपुरिया, शुभम गोदरे, आदित्य बोहित आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!