शिक्षक की महत्ता शिष्य ही समझ सकते: राय

शिक्षक की महत्ता शिष्य ही समझ सकते: राय

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी फ्रेंड्स Lions Club Itarsi Friends  ने वृंदावन गार्डन न्यास कालोनी के सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 11 शिक्षकों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल झा Past District Governor Anil Jha थे। इस दौरान एसडीओ राजस्व सतीश राय SDO Revenue Satish Rai भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि जीवन में पहले शिक्षक अपने माता-पिता होते हैं। जब हम विद्याध्ययन करते हैं तो जो विद्या प्रदान करते हैं, वे शिक्षक जीवन में सिखाते हैं। इनके अलावा भी कई लोग जीवन में आते हैं जो कुछ न कुछ सीख देकर जाते हैं। किसी भी राष्ट्र की नींव शिक्षक ही तैयार करते हैं। शिक्षक की महत्ता उनके शिष्य ही समझ सकते हैं। कई बार हमें शिक्षक कड़वी सीख देते हैं, तब हमें अच्छा नहीं लगता है। लेकिन, जब बाद में उनकी कहीं बातें याद आती हैं तो लगता है, वे सही थे। हमें तत्काल शिक्षा का मूल्य समझ नहीं आता है। श्री राय ने कहा कि कोई भी शिक्षक अपने विद्यार्थियों का बुरा नहीं करता। पहले शिक्षक मार से भी सिखाते थे, आज समाज में बदलाव के साथ शिक्षक फिजिकल पनिशमेंट नहीं दे सकते हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवलन अनिल कुमार झा एमजेएफ एवं समस्त अतिथियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात सुरेश नवलानी द्वारा ध्वज वंदना, स्वागत उदबोधन अध्यक्ष लायन परमजीत कौर छाबडा, सचिवीय उद्बोधन सचिव लायन संतोष साहू ने दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में पास्ट डिस्टिक्ट गर्वनर लायन अनिल कुमार झा एमजेएफ ने संस्था के लक्ष्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षक की महत्ता में कहा कि शिक्षक गड़ने का काम करता है जब उसके गड़े बर्तन से खुशबू आने लगे या उसकी उपयोगिता दिखने लगे तो उसका मस्तक गर्व से उठ जाता है।
इस मौके पर लायंस क्लब के डीसी जसबीर सिंह छाबडा ने भी संबोधित किया। वहीं आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष लायन मंजू गुप्ता एवं संचालन लायन दीपक चौरसिया और याशिका सोनी ने किया।

शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, श्रीफल के साथ ही रजत पत्र से सम्मानित किया 

इस अवसर पर सरस्वती हायर सेकेंड्री स्कूल से योगेश शुक्ला, बचपन ए प्ले स्कूल से सुश्री मंजू ठाकुर और सुलेखा साहू, आनंद पब्लिक स्कूल से अमिताभ बैस, परमजीत कौर सलूजा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी इटारसी से प्रताप सिंह राजपूत और रितेश कुमार पटेल, श्री टैगोर विद्या मंदिर से श्रीमती कल्पना राय और सुश्री रंजू कुरंगा, साईं विद्या मंदिर से श्रीमती टी कश्यप और विजय प्रजापति का सम्मान किया गया।  कार्यक्रम में लायंस क्लब से गुलाबचंद अग्रवाल, श्रीमती कीर्ति झा, अयूब खान, सर्वजीत सिंह सैनी, जसबीर सिंघ छाबड़ा, शरद गुप्ता, अशोक खंडेलवाल, दीपक चौरसिया, अशोक ललवानी, अशोक गुरबानी, संतोष अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, संतोष साहू, परमजीत कौर छाबड़ा, मंजू गुप्ता, भारती गुरवानी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!