इटारसी। अधिवक्ता संघ इटारसी ने द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित कुमार झा का इटारसी से जिला सिवनी, लखनादौन स्थानांतरण होने पर आज अधिवक्ता कक्ष में सम्मान समारोह आयोजित किया और श्री झा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान इटारसी न्यायालय में नवयुक्त पदस्थ प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश म श्रीमती अनीता खजुरिया का स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अशोक शर्मा के उद्बोधन से हुई। संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत एवं सचिव पारस जैन ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनीता खजुरिया व एजीपी राजीव शुक्ला ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश ललित कुमार झा ने इटारसी न्यायालय में पद स्थापना के दौरान अपने कार्यकाल को साझा कर अधिवक्ता संघ इटारसी का आभार व्यक्त किया।
अधिवक्ता संघ इटारसी ने न्यायाधीश श्री झा को स्मृति चिह्न व सम्मान पत्रभेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में न्यायाधीश श्रीमती अनीता खजुरिया, आयुषी गुप्ता, सूर्यपाल सिंह राठौर, प्राची कौरव, यतिन अग्रवाल, सभी शासकीय अधिवक्ता, इटारसी अधिवक्ता संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। संचालन संतोष गुरयानी ने, सम्मान पत्र का वाचन व आभार प्रदर्शन विनोद भावसार ने किया।