पूर्णिमा पर गुरुओं को पौधे भेंट करके किया सम्मान

पूर्णिमा पर गुरुओं को पौधे भेंट करके किया सम्मान

इटारसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) ने महात्मा गांधी महाविद्यालय (Mahatma Gandhi Mahavidyalaya) में गुरु पूर्णिमा पर्व पर समस्त स्टाफ सहित पौधरोपण किया।
आज गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) पर्व पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पौधे भेंटकर महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती राकेश मेहता एवं समस्त स्टाफ सहित पौधरोपण किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एमजीएम महाविद्यालय ( MGM Mahavidyalaya) अध्यक्ष कुनाल सराठे ने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर्व पर हमारे महाविद्यालय के सभी शिक्षकों का पौधे भेंट कर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि आक्सीजन (Oxygen) की कमी को पूरा करना है, तो वृक्षों का लगाना भी जरूरी है। नगर मंत्री कुलदीप डागर ने कहा, वृक्ष हमारे लिए अति आवश्यक है। हमें पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी उचित देखभाल भी करना चाहिए।

ABVP 2

इस दौरान मुख्य रूप से नगर विद्यार्थी विस्तारक जनप्रिय तोमर, नगर अध्यक्ष दीपक आर्य, नगर मंत्री कुलदीप डागर, महाविद्यालय अध्यक्ष कुनाल सराठे, नगर उपाध्यक्ष निखिल प्रजापति, नगर सह मंत्री आयुषी अग्रवाल, महाविद्यालय प्रमुख सविता केवट, एसएफडी (SFD) प्रमुख अनुग्रह लुकस, नगर एसएफडी प्रमुख गोल्डी सोनी, सह मंत्री देवा भाट, विपुल तिवारी, नमन यादव, नीरज प्रजापति, विशाल एवं अन्य कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!