होशंगाबाद। संपूर्ण भारत देश को कोरिना जैसी महामारी से उबारने में डॉक्टरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है कोरिना महामारी की दूसरी लहर इतनी भयावह रही कि देश भर में 798 डॉक्टर सेवा का अनुपम उदाहरण देते हुए असमय चले गए आज डॉक्टर दिवस (Doctor’s Day 2021) के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नर्मदापुरम नगर मंडल होशंगाबाद के सदस्यों द्वारा डॉक्टरों, नर्सों का सम्मान किया गया एवं विगत 23 जून से 6 जुलाई तक चलने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत डॉक्टरों, नर्सों का सम्मान एवं वृक्षारोपण कर कोरोना काल में अपनी अनुपम सेवा देते हुए “शहीद” हुए सभी 798 डॉक्टरों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर नर्मदापुरम नगर मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया (Municipal Board President Vikas Naroliya), प्रशांत श्रीवास, भवानी गौर, संतोष मीना, अखिलेश व्यास, पंकज सोनी, रेखा यादव, रजनी यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।