
स्वतंत्रता सेनानी का निवास पर जाकर किया सम्मान
इटारसी। गणतंत्र दिवस पर शासन के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियों ने गोवा मुक्ति आंदोलन के राष्ट्रपति सम्मानित स्वतंत्रता संग्राम सैनानी मूलचंद गिरोटिया (Moolchand Girotia) का उनके निवास स्थान न्यास कॉलोनी पहुंचकर शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया।
इस अवसर पर नगर दण्डाधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi), नगर पालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patel), तहसीलदार राजीव कहार (Rajeev Kahar),नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Vinay Prakash Thakur),नगर पालिका की सहायक अभियंता मीनाक्षी चौधरी (Meenakshi Chaudhary), नगर पालिका की सब इंजीनियर सोनल अग्रवाल (Sonal Agarwal) व सब इंजीनियर आदित्य पांडे (Aditya Pandey) ने वयोवृद्ध सैनानी का गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया व उनका आशीर्वाद लिया।