सामूहिक विवाह संपन्न कराने भूमकाओं का सम्मान किया

सामूहिक विवाह संपन्न कराने भूमकाओं का सम्मान किया

इटारसी। आदिवासी सेवा समिति (Tribal Service Committee) तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor) की भूमका टीम (Bhumka Team) का सम्मान किया गया। तिलक सिंदूर 24 मई को, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Mukhyamantri Kanyadan Yojana) के तहत विवाह संपन्न किया गया था जिसमें 92 जोड़ी सम्मिलित हुए।
इसी तरह से 28 मई भीलटदेव बाबा परिसर (Bhilatdev Baba Complex) में 90 जोड़ों के विवाह समारोह में हिस्सा लिया था जो आदिवासी रीति रिवाज की परंपरा को निभाते हुए। कार्यक्रम में विवाह कराने में 35 भूमकाओं की अहम भूमिका रही है। आज समिति के संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे ने सभी भूमकाओं को, धोती कुर्ता, रुमाल के साथ सम्मानित किया। भूमका टीम अखिल गोंडवाना कोया पुनेम भुमका सेवा संस्था (Akhil Gondwana Koya Punem Bhumka Seva Sanstha) के उपाध्यक्ष कमलेश धुर्वे, समिति अध्यक्ष बलदेव तेकाम, राकेश तुमराम, श्यामलाल वारीबा, जितेंद्र इवने, जगदीश काकोडिय़ा, अवधराम कुमरे मर्सकोले, योगेश साहू, बृजलाल उईके, विनोद धुर्वे, नंदकिशोर भलावी, मीडिया प्रभारी विनोद बारीवा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!