भूले-बिसरे गीत के विजेता उपविजेताओं का सम्मान

Rohit Nage

इटारसी। सुरेश करिया मित्र मंडल (Suresh Kariya Mitra Mandal) ने बीती रात ईश्वर रेस्टॉरेंट (Ishwar Restaurant) में पिछले दिनों हुए कार्यक्रम भूले-बिसरे गीत के विजेता और उपविजेता कलाकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर के अनेक संगीत ग्रुप्स के कलाकारों ने गीतों की प्रस्तुति भी दी।

कार्यक्रम में उपस्थित सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा (Jitendra Ojha), सुनील बाजपेयी (Sunil Bajpai), वरिष्ठ पत्रकार रोहित नागे (Rohit Nage), युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय दुबे (Sanjay Dubey), सुरेश करिया (Suresh Kariya), राजेन्द्र सिंह ठाकुर (Rajendra Singh Thakur) ने कलाकारों विजेता श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव (Mrs. Ankita Srivastava), उपविजेता विशाल आम्बले (Vishal Amble), प्रथम रनरअप तनिष्का शर्मा (Tanishka Sharma) और द्वितीय रनर अप नरेन्द्र घावरी (Narendra Ghavri) को स्मृति चिह्न एवं सम्मान पत्र प्रदान किया। इन कलाकारों ने इस दौरान गीतों की प्रस्तुति भी दी।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए सुरेश करिया ने कहा कि वे संगीत प्रेमी हैं और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। पंडित जितेन्द्र ओझा ने कहा कि पिछले दिनों नर्मदांचल म्यूजिक अकादमी ने संगीत का जो कार्यक्रम आयोजित किया था, उसके विजेता-उपविजेताओं को सम्मानित करके सुरेश करिया ने कलाकारों को और अच्छा करने की जिम्मेदारी बढ़ा दी है। देर रात तक चले कार्यक्रम में शहर के अनेक संगीत प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!