नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्षो का स्वागत

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जिले के 11 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। जिसमें होशंगाबाद में सागर शिवहरे, नर्मदापुर में विकास नारोलिया, बाबई मनीष चतुर्वेदी, आरी में विपिन यादव, इटारसी में जोगिन्दर सिंह, सिवनी मालवा में अभिषेक शर्मा, डोलरिया में दीपेन्द्र राजपूत, सिवनी मालवा ग्रामीण में वरूण पटेल, शिवपुर में राहुल पटेल, भीलटदेव में हरीश कुमार गौर, केसला में सुशील बरखड़े को नियुक्त किया गया है। शनिवार को जिला कार्यालय में नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत एवं परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने सभी मण्डल अध्यक्षों का पुष्पहार एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। अग्रवाल ने मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबके ऊपर संगठन ने भरोसा किया है, आप सभी संगठन के विस्तार के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे। इस दौरान अखिलेश खण्डेलवाल, राहुल सिंह सोलंकी, सोनू दीक्षित, नीरज बरगले, लोकेश तिवारी, केशव उर्मिल, अजीत मण्डलोई, प्रतापसिंह राजपूत, योगेन्द्र राजपूत, सिद्धार्थ पचौरी, प्रशांत दीक्षित, रूपराम यादव, चरणजीत सिंह, राहुल पटवा, मनीष परदेशी, रोहित गौर, प्रशांत तिवारी, गजेन्द्र राजपूत, अर्पित मालवीय, गजेन्द्र चौहान सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!