इटारसी। ग्राम तारारोड़ा में होप सेंटर फॉर वूमेन एंड चिल्ड्रन संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान एवं गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के एवं आसपास के लोग उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि श्रीमती उमा गोस्वामी, संचालक आदिवासी संरचना सेवा संस्थान केसला थीं, अतिथि श्रीमती फ्लोरेंस राज प्राचार्या, सिंह मॉडल स्कूल मालवीयगंज इटारसी, श्रीमती कल्पना जोनाथन सेवानिवृत महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्रीमती कावेरी राठौर संगठिका वनवासी कल्याण परिषद मध्यभारत महिला विभाग, श्रीमती विरोनिका रॉय समाजसेविका, श्रीमती नंदा उईके ग्रामीण अधिकार मंच डोरी ग्राम विकासखंड घोड़ाडोंगरी रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम की सरपंच श्रीमती प्रीति पटेल एवं उपसरपंच पूजा ने की। अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान पुष्पहार एवं प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया। श्रीमती राजकुमारी चौधरी आशा कार्यकर्ता, श्रीमती पूजा चौधरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती रेखा चौधरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती पूजा चौधरी आंगनबाड़ी सहायिका, श्रीमती जिजिया बाई चौधरी आंगनबाड़ी सहायिका, राम लता ने अतिथियों का प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया। इस दौरान दो गोद भराई कार्यक्रम भी किये। श्रीमती हेमलता पटेल एवं श्रीमती पंपी पटेल को सभी ने शुभकामनाएं दीं। समाजसेवी संस्था संचालिका आदिवासी संरचना सेवा संस्थान से उमा गोस्वामी ने महिला दिवस पर प्रकाश डाला।
श्रीमती फ्लोरेंस राज ने भारतीय नागरिकों को संवैधानिक अधिकार इसमें न्याय के अधिकार सहित अगले पांच अधिकारों पर जानकारी दी। श्रीमती कल्पना जोनाथन ने महिला एवं बाल विकास की सेवाओं के रूप में बताया। श्रीमती कावेरी राठौर ने कहा कि हमारे देश की महिलाओं को देवी के नौ स्वरूपों के रूप में एवं महिमा मां के रूप में शुरू होती है। अधिकार व कर्तव्य तथा दायित्व बोध पर जानकारी दी गई। श्रीमती नंदा उईके ग्रामीण अधिकार मंच ने कि हमें अपने अधिकार के लिए घर आंगन से निकाल कर दफ्तर तक जाना है। ग्राम की पंचायत सरपंच प्रीति पटेल एवं बद्रीप्रसाद चौधरी ने आभार प्रगट किया।