-लोकायुक्त की टीम ने की दोनों के खिलाफ कार्रवाई
– 16 हजार के भोजन के बिल भुगतान में मांगे 7 हजार
इटारसी। नर्मदापुरम जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आज भोपाल से आयी लोकायुक्त की टीम ने महज सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनमें पांच हजार की रकम सेवा प्रदाता से लेखापाल भावना चौहान और दो हजार की राशि सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मोजिस ने मांगी थी।
बताया जाता है कि पिछले दिनों हुए एक प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को भोजन की व्यवस्था की गई थी। उस भोजन का कुल भुगतान 16 हजार रुपए था। इसका भुगतान तो किया जा चुका था। लेकिन, लेखापाल और सीएमएचओ ने इसके एवज में राशि की मांग की थी। इसकी शिकायत संबंधित ने लोकायुक्त को की थी। योजना अनुसार आज फरियादी मदन मोहन वर्मा रिश्वत की रकम लेकर दोनों के पास पहुंचा और लोकायुक्त के 11 सदस्यीय दल ने दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।