आठवीं बार होशंगाबाद जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन

आठवीं बार होशंगाबाद जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन

सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में बेहतर प्रदर्शन पर दी बधाई

होशंगाबाद। जिला सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) के प्रकरणों के निराकरण में लगातार 8 वी बार उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में शामिल हुआ है। जनवरी माह की रैंकिंग में जिले को समूह में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सीएम हेल्पलाइन में लगातार उच्च प्रदर्शन पर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन होशंगाबाद की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में उच्च प्रदर्शन पर होशंगाबाद सहित प्रथम पांच जिलों की सराहना की। सीएम ने वीडियो कांफ्रेसिंगके माध्यम से जिलेवार समीक्षा की। इस दौरान कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Rajneesh Srivastava), कलेक्टर धनजंय सिंह (Collector Dhananjay Singh), एसपी संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gaur), वन मंडल अधिकारी लाल मिश्रा (Forest Divisional Officer Lal Mishra), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam) उपस्थित रहे।

इतनी शिकायतों का हुआ समाधान
लोक सेवा प्रबंधक आनंद झेरवार ने बताया कि है कि जिले में जनवरी माह में कुल 3767 शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें 50 प्रतिशत संतुष्टि के वेटेज में से लगभग 38.68 प्रतिशत शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया है। इसी तरह 100 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतो के निराकरण में 6.09 प्रतिशत एनिम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों में 9.34 एवं नान अटेंडेड शिकयतों में 19.54 इस तरह कुल 79.87 प्रतिशत वेटेज जिले को प्राप्त हुआ है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!