इटारसी। होशंगाबाद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Hoshangabad MLA Dr. Sitasaran Sharma) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गये हैं। आज उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट (Post) के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि पिछले 48 घंटे में जो उनके संपर्क में आये हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट (Corona Test) करा लें या फिर खुद को आईसोलेट (Isolate) कर लें।
आज सुबह होशंगाबाद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देकर कहा है कि प्रारंभिक लक्षण होने पर उन्होंने अपनी कोरोना जांच करायी है, पिछले 48 घंटे में जो भी उनके संपर्क में आये हैं, वे कोरोना जांच करा लें या खुद को आईसोलेट कर लें, वे स्वयं होम आईसोलेट हो गये हैं।