अब बॉक्स में डाले जा सकेंगे आवेदन, जन सुनवाई टली

अब बॉक्स में डाले जा सकेंगे आवेदन, जन सुनवाई टली

होशंगाबाद। कोरोना वायरस के चलते शासन ने प्रति मंगलवार शासकीय दफ्तरों में होने वाली जनसुनवाई आगामी आदेश तक टाल दी है उसके स्थान पर अब आवेदन अपने आवेदन दफ्तर के बाहर लगे बॉक्स में डाल सकेंगे इन आवेदनों पर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया जाएगा
जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम की दृष्टि से जन सुनवाई कार्यक्रम आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित कर दी गई है। लेकिन आवेदक अपनी शिकायतें बॉक्स में डाल सकेंगे
जनसंपर्क कार्यालय की जानकारी के अनुसार वायरस से बचाव एवं रोकथाम की दृष्टि से प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित की है, साथ ही आमजन की सुविधा के लिए आवेदन प्रेषित करने हेतु एक बॉक्स कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप स्थापित किया गया है। इस बॉक्स में आवेदक स्वयं आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!