कार्रवाई : कुए में छिपाकर रखा साढ़े तीन हजार किलो महुआ लाहन

सोहागपुर/बाबई। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देश तथा सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी निर्देशन में आबकारी दल ने आज बाबई में दबिश कर 3 प्रकरण कायम कर 27 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन ने बताया कि मामले में कली बाई पति हर प्रसाद कुचबंदिया से 15 लीटर शराब, जयराज पिता राजकुमार कुचबंदिया से 5 लीटर शराब, गुड्डी बाई पत्नी अशोक कुचबंदिया से 7 लीटर शराब जब्त की है। कार्यवाही के दौरान कुल 11 स्थानों की तलाशी ली गई।
आबकारी की टीम ने थाना सोहागपुर अंतर्गत पारधीटोला में सूचना के आधार पारधियों के खेतों नाला में सर्चिंग की कार्यवाही की। जहां पर कच्ची शराब बनाने के इरादे से संग्रहित 71 बोरियों में भरा 3575 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर नष्ट किया गया और 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई। नष्ट किया लाहन अज्ञात आरोपियों ने कुआ, झाडिय़ों में छिपा कर रखा था। इस महुआ लाहन से 1000 लीटर से अधिक शराब बन सकती थी।
उन्होंने बताया कि आज की कार्यवाही में करीब 115000 रुपए का माल जब्त किया है। आज की कार्यवाही में अजीत एक्का, आबकारी उपनिरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, एकता सोनकर, नीलेश पवार, राजेश साहू , सुयश फौजदार, ,जगदीश दुबे तथा मुख्य आबकारी आरक्षक, आरक्षक, नगर सैनिकों का स्टाफ सम्मिलित था।
gold01018

Sai Krishna1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!