कार्रवाई : सिंधी कालोनी से 9 जुआरी गिरफ्तार, ज्यादातर कपड़ा व्यापारी

कार्रवाई : सिंधी कालोनी से 9 जुआरी गिरफ्तार, ज्यादातर कपड़ा व्यापारी

होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस टीम ने नगर के सिंधी कालोनी में चल रहे जुएं की फड़ पर छापामार कार्रवाई करके 9 जुआरियों (Gamblers) को गिरफ्तार किया और उनसे बड़ी नगद राशि जब्त की है। गिरफ्तार जुआरियों में ज्यादातर कपड़ा व्यापारी बताये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान (Santosh Singh Chouhan, Thana Prabhari) और उनकी टीम को सिंधी कालोनी में जुआ होने की सूचना मिली थी। एसपी संतोष सिंह चौहान (SP Santosh Singh Chauhan), एएसपी अवधेश प्रताप सिंह (ASP Awadhesh Pratap Singh) और एसडीओपी शैलजा पटवा (SDOP Shailaja Patwa) को अवगत कराने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी की टीम ने छापामार कार्रवाई की। मौके से पुलिस ने 23,470 रुपए नगद और ताश की गड्डी जब्त की है। मौके से जुआ खेल रहे राजू उर्फ राजेश पिता दरियामल, मनीष पिता तुलसीदास रत्नानी, दीपक पिता सेवकमल राजदेव, कमलेश पिता बाबूलाल आडवानी, सुनील उर्फ टोई पिता सूरजमल लालवानी, हरीश पिता सुदामामल लालवानी, अनिल पिता आसूदमल वरियानी, सुनील पिता पवनदास बरियानी, अनिल पिता सुरेश सभी निवासी सिंधी कालोनी को गिरफ्तार कर 23,470 रुपये नगद सहित ताश की गडडी जब्त की गई। पकड़े गए सभी जुआरियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!