किया सीसीसी, खरीदी केन्द्र एवं भंडारण केन्द्रों का निरीक्षण

किया सीसीसी, खरीदी केन्द्र एवं भंडारण केन्द्रों का निरीक्षण

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह ने आज गुरूवार को कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर में चिकित्सकों एवं हेल्थ टीम से चर्चा की एवं उनका सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। इसके उपरांत कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि उपज मंडी इटारसी स्थित रेसलपुर खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र में विक्रय के लिए आई उपज की स्वयं के समक्ष तौल करवाई। उन्होंने समिति प्रबंधक को केन्द्र में खरीदी कार्य का सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु फिजीकल डिस्टेसिंग सहित अन्य आवश्यक सावधनी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन एवं फुड कार्पोरेशन आफ इंडिया के भंडारण केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडब्लूसी इटारसी के भंडारण केन्द्र में भंडारण क्षमता और रिक्त क्षमता की जानकारी ली तथा भंडारण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने भंडारण केन्द्रों में उपस्थित मजदूरो से चर्चा की एवं उनके भुगतान के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने इटारसी स्थित एफसीआई के गोदाम में नियोजित ट्रक संख्या एवं भंडारण सहित संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने एसडीएम इटारसी को एफसीआई के गोदाम में पर्याप्त वाहन एवं मजदूरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम इटारसी सतीश राय, नायब तहसीलदार मृगेन्द्र सिसोदिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!