नर्मदा ब्रिज के दोनों ओर कई किमी लंबा जाम लगा

नर्मदा ब्रिज के दोनों ओर कई किमी लंबा जाम लगा

होशंगाबाद। शुक्रवार को सुबह 8 से 9 बजे के बीच नर्मदा ब्रिज पर एक ट्राला खराब हो जाने के बाद यहां दोनों तरफ कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। ब्रिज पर ट्राला खराब होने के बाद रास्ता संकरा हो गया और वाहनों को निकलने में परेशानी होने लगी। वाहनों के रेंगने से कई किलोमीटर का लंबा जमा लग गया। बताया जाता है कि ओबेदुल्लागंज तक लंबा जाम लगा है।
ट्रैफिक जाम की खबर मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला है। फिलहाल वाहनों को वन-वे ट्रैफिक करके निकाला जा रहा है। वन वे ट्रैफिक के जरिए रास्ता क्लियर करने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी पूरी तरह से रास्ता साफ नहीं हुआ है। डीएसपी रमेश चंद्र गुप्ता के अनुसार नर्मदा ब्रिज पर सुबह ट्राला खराब होने के बाद रास्ते में बाधा आई थी। फिलहाल वन वे ट्रैफिक के जरिए वाहनों को निकाला जा रहा है। नर्मदा ब्रिज पर ट्राला खराब होने के बाद अभी भी दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है और कब तक रास्ता खुलेगा, पुलिस और प्रशासन यह अभी निश्चित तौर पर कहने की स्थिति में नहीं है। पुलिस के अनुसार जल्द रास्ता क्लीयर करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, ट्राला ठीक होने के बाद ही स्थिति ठीक हो सकेगी।

narmadanchal requied

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!