पुलिस कप्तान की नई पहल : लगेगी सुझाव व शिकायत पेटी

होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका ने स्कूल-कालेज में शिकायत व सुझाव पेटी रखने की नई पहल की है।
प्रदेश में पहली बार होशंगाबाद पुलिस ने स्कूल और कालेज में विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी और किसी कारण से नहीं बता सकने की मजबूरी से बच्चों को बाहर निकालने की पहल की है, जिसकी सराहना की जा रही है। पुलिस ने स्कूल-कालेजों में शिकायत और सुझाव पेटी रखने की घोषणा करीब एक पखवाड़ा पहले कर दी थी। आज पेटियों को स्कूल-कालेजों तक पहुंचाने का काम प्रारंभ किया है। पुलिस की यह पहल सराहनीय है, कोई भी छात्र-छात्राएं इस पेटी में अपनी शिकायत व सुझाव लिखकर डाल सकते हैं। किसी को परेशान करने, दबाव बनाने, छेडख़ानी, रैगिंग जैसी कोई भी गंभीर शिकायत जो पुलिस तक सीधे पहुंचेगी।

इनका कहना है…!
यह एक नया प्रयोग है, जिससे विद्यार्थियों को आत्मबल मिलेगा और सबका सहयोग रहा तो इससे काफी हद तक बच्चों की परेशानी दूर हो सकेगी।
अरविंद सक्सेना, एसपी

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!