बरखा बड़कुर आत्महत्या कांड में देवर-देवरानी गिरफ्तार

बरखा बड़कुर आत्महत्या कांड में देवर-देवरानी गिरफ्तार

होशंगाबाद। शहर के कालिका नगर में 23 मई को हुई बरखा बड़कुर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसकी ससुराल पक्ष से देवर और देवरानी को ग्राम सनखेड़ा से गिरफ्तार कर लिया है जबकि महिला का ससुर और पति अभी फरार है।
एसपी संतोष सिंह गौर के मार्गदर्शन, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी शैलजा पटवा के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम रजक व उनकी टीम ने कालिका नगर निवासी बरखा बड़कुर आत्महत्या कांड के दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसडीओपी शैलजा पटवा के अनुसार बरखा बड़कुर ने 23 मई 2020 को प्रताडि़त होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृत्यु पूर्व लिखे सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया था। कोतवाली टीआई विक्रम रजक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर घटना के मुख्य आरोपी देवर- देवरानी को पुलिस ने आज रामपुर गुर्रा थानांंतर्गत ग्राम सनखेड़ा में दबिश देकर गिरफ्तार किया। एसडीओपी श्रीमती पटवा ने बताया कि इस घटना के दो अन्य आरोपी पति एवं ससुर की भी गिरफ्तारी की जाना है जो फरार हैं। इस आत्महत्या कांड का पटाक्षेप करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने में कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम रजक, उपनिरीक्षक श्रद्धा राजपूत, उपनिरीक्षक सोनम साहू, उप निरीक्षक हेमंत निशोद, उप निरीक्षक नरेंद्र लिल्होरे, आरक्षक वर्षा, मनोज वर्मा, राजकुमार झपाटे, संदीप जोशी, प्रकाश, राकेश सिंह एवं जितेंद्र सिंह का योगदान रहा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!