बाजार बैठकी शुल्क से मुक्त रख जगह मिले

होशंगाबाद। कोठी बाजार में सब्जी विक्रेताओं को चबूतरे देने के बाद ऐसे लघु अल्प भूमि वाले किसान जो सीमित साधनों से ताजा सब्जी लेकर रोज एक दो घंटे बाजार मे बेचने आते हो उन्हें देवा माई समाधि के पास बिना बाजार बैठकी शुल्क वसूले बेचने की सुविधा मुहैया कराये जाने की मांग नागरिक अधिकार जनसमस्या निराकरण समिति के अध्यक्ष आत्माराम यादव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से की है। इस बाबत एक प्रति कलेक्टर को भी कार्यवाही हेतु दी है।
समिति अध्यक्ष श्री यादव ने कांग्रेस को घोषणा पत्र में किसानों को लहसुन, प्याज टमाटर, पर बोनस देने के वायदे को याद कराते हुये बताया कि होशंगाबाद में ऐसे छोटे गरीब किसान जिसके परिवार में कमाने की जि़म्मेदारी उस परिवार कि विधवा, बच्चे, बूढ़े पर है और वे जिले के दूर दराज गांव से बाजार में आने तक परिवहन खर्च कर ताजी साग-सब्जी और फल लेकर आते हैं तो चबूतरे पर दुकान न होने से वे बेरोजगार होने कि स्थिति में न पहुंचे और उनके घर का चूल्हा जलता रहे, इसलिए जरूरी है कि उन्हें परिवार का पेट पालने के लिए नि:शुल्क जगह दी जाये। साथ ही समिति ने प्रदेश में ऐसी स्थिति से गुजर रहे सभी साग सब्जी और फल बेचने वाले किसान परिवार की समस्या निराकरण करने की मांग कमलनाथ से की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!