मतभेद भुलाकर गले लगाने का पर्व है होली

मतभेद भुलाकर गले लगाने का पर्व है होली

बनखेड़ी। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनखेड़ी में शुक्रवार को विद्यालय परिवार द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्रों ने अपने सहपाठियों को गुलाल लगाकर होली मनाई। स्कूल स्टाफ और समिति सदस्यों ने होली का महत्व भी बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार शर्मा ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र मे कार्य करते हुए कई प्रकार के मतभेद हो जाते है , होली के रंग उन बुराई को दूर करने का काम करता है। लोग आपसी बुराई भूल एक दूसरे के गले मिल जाते है।
कार्यक्रम में शिशु मंदिर के व्यवस्थापक लखनलाल महलगमैया, प्रदीप स्वामी, राजकुमार शर्मा उपस्थित थे। भैया, बहनों एवं आचार्य जी के द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य चैनसिह सिंह बन्नासिया द्वारा सभी भैया बहनों एवं आचार्य परिवार को होली की शुभकामनाएं एवं आभार किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!