रवि हत्याकांड : एसपी ने एक लाख का ईनाम घोषित किया

रवि हत्याकांड : एसपी ने एक लाख का ईनाम घोषित किया

पिपरिया। शुक्रवार को नगर में हुई विश्व हिन्दू परिषद के गौरक्षा प्रमुख की हत्या का आज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो देखकर लगा कि आरोपी कितने बिंदा थे और लोहे की रॉड, हथौड़ा, लाठियों से कार में तोडफ़ोड़ कर रहे थे। इसी बीच कार के भीतर ही विहिप नेता रवि विश्वकर्मा को गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने उसे कार से बाहर खींचकर उस पर लाठियों, हथोड़े और लोहे की राड से पीटकर हत्या कर दी। विहिप नेता के सीने पर भी हथोड़े से वार किया था।
इस सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी वीडियो में कैद हो गये। घटना के बाद से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक संतोष गौर ने एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सक्रिय है। हत्या का कारण तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आयेगा, लेकिन जैसी चर्चा है, यह कृषि मंडी से जुड़ा कोई विवाद का परिणाम बताया जा रहा है। मंडी में विवाद के परिणामस्वरूप करीब 8 वर्ष पूर्व भी एक हत्या हुई थी। चर्चा में लोग कड़ी जोडऩे का प्रयास कर रहे हैं, हालांकि पुलिस की जांच में जो सामने आयेगा वहीं सही कारण होगा, फिलहाल लोग चर्चा में कई तरह के कयास लगा रहे हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!