विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 से 23 दिसंबर तक

होशंगाबाद। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 से 23 दिसंबर तक चलेगा। सभी अधिकारी शीतकालीन सत्र के लिए प्राप्त हो रहे विधानसभा प्रश्नों का उत्तर समयाविध में भेजना सुनिश्चित करें। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में समस्त जिला कार्यालय प्रमुखो को ताकीद किया है कि वे विधानसभा प्रश्न के प्राप्त होते ही तत्काल उसका उत्तर तैयार कराकर अनुमोदन प्राप्त कर ईमेल/फैक्स एवं विशेष वाहक के हस्ते भेजना सुनिश्चित करें। विधानसभा के उत्तर समयावधि में सही एवं पूरक जानकारी सहित भेजने का पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित कार्यालय प्रमुख/प्रभारी अधिकारी का होगा। जिला कार्यालय एवं उनसे संबंधित विभानसभा प्रश्नों के उत्तर परीक्षण करने एवं समयाविध में भेजने हेतु नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी होंगे और उनकी अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट नोडल अधिकारी का कार्य देखेगी।
कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे बिना सक्षम अधिकारी (कलेक्टर) अनुमति के अवकाश पर न जाएं और न ही मुख्यालय छोड़ें। इस दौरान कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत करें और अवकाश पर गये कर्मचारी के स्थान पर अन्य कर्मचारी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। विधानसभा प्रश्नों के उत्तर ऑनलाईन भेजें, किसी भी प्रकार का विलंब ना हो, विधानसभा प्रश्नों के उत्तर की एक प्रति मध्यप्रदेश शासन के संबंधित विभाग प्रमुख, आयुक्त नर्मदापुरम् एवं कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से भेजी जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!