जिले के 10 विद्यार्थियों ने जेईई (मेन्स) परीक्षा की उत्तीर्ण

जिले के 10 विद्यार्थियों ने जेईई (मेन्स) परीक्षा की उत्तीर्ण

होशंगाबाद। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विभागीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (जे.ई.ई/नीट) के माध्यम से प्रतिष्ठित संस्थाओं में चयन के लिए विद्यालय स्तर पर नि:शुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
सहायक आयुक्त चंद्रकांता सिंह (Assistant Commissioner Chandrakanta Singh) ने बताया है कि सत्र 2021 में आयोजित जेईई परीक्षा में 7 अनुसूचित जनजाति जाति वर्ग, 2 अनुसूचित जाति वर्ग तथा 1 ओबीसी वर्ग के इसके तरह कुल 10 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस (JEE Advanced) हेतु क्वालीफाई किया है। उन्होंने बताया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरौटा से कुमारी सुभागी अहिरवार, कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा से कुमारी महक उइके एवं कुमारी नेहा चौहान, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवानगर से कुमारी ज्योति बंजारे, सियाराम बेलवंशी तथा एकलव्य आदर्श उमावि भरगदा/केसला से आदित्य चौहान, आकाश भुसारे, गुलाब उइके, कुमारी श्रुति परते एवं वीरेन्द्र धुर्वे द्वारा जेईई मेन्स परीक्षा उत्र्तीण की है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!