व्यापक स्तर पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय रोजगार मेला

व्यापक स्तर पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय रोजगार मेला

रोजगार मेले में 1091 युवाओं का हुआ चयन

होशंगाबाद। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत आज बुधवार कां नर्मदा कालेज में व्यापक स्तर पर रोजगार मेले में 23 विभिन्न कंपनियों ने 1091 युवा प्रतिभागियों का चयन किया। जिला रोजगार अधिकारी एबी खान (District Employment Officer AB Khan) ने बताया कि रोजगार मेले में 6024 युवाओं द्वारा ऑनलाइन पंजीयन कराया जिनमें से लगभग 4806 युवा प्रतिभागी शामिल हुए तथा 1091 युवाओं का कंपनियां द्वारा चयन किया।

शासकीय विभागों ने लगाए 35 स्टाल
रोजगार मेले (Rojgar Mela) में युवाओं के चयन एवं काउंसलिंग के लिए 23 निजी नियोक्ता कंपनियों एवं शासकीय विभागों के 12 इस तरह कुल 35 स्टॉल लगाए। नियुक्त कंपनियों में प्रमुख रूप से नवकिसान बायो प्लांटिक, एसबीआई लाइफ, एलआईसी, बजाज एलाइंस, श्री राम लाइफ इंश्योरेंस, शिव शक्ति बायो प्लांट, यशस्वी आइशर,यशस्वी क्रोमवैल कैपारों, फ्लेक्सी टफ पीथमपुर, वेलस्पन इंडिया, शिवांजलि सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, वर्धमान फैब्रिक्स बुदनी, ईओनेक्स, रिलायबल फस्र्ट इंदौर, नाहर मंडीदीप, आदित्य इवेंट भोपाल, श्रीराम फाइनेंस, नारायण इंटरप्राइजेज एवं शासकीय विभागों में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, सामाजिक न्याय, जिला अग्रणी बैंक, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल आदि विभागों ने स्टॉल लगाए। निजी कंपनियों ने फील्ड ऑफिसर, टेलीकॉलर, प्रमोशन तकनीशियन, मशीन ऑपरेटर, मार्केटिंग, एग्जीक्यूटिव टेक्निकल स्पेशलिस्ट आदि विभिन्न आकर्षक पदों पर युवाओं का चयन किया।

रोजगार मेले में बाबई मुहासा औद्योगिक क्षेत्र में प्रारंभ होने वाली ईनॉक्स कंपनी ने भी स्टाल लगाया, जिसमें अधिक संख्या में युवाओं ने अपना पंजीयन कराया। रोजगार मेले में महिलाओं के समूह द्वारा शुरू की गई सरू कैब कंपनी का स्टॉल प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही, जिनमें अधिक संख्या में महिला प्रतिभागियों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया।

परिश्रम और ईमानदारी सफलता के स्तंभ
जिला स्तरीय रोजगार उत्सव में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम एवं ईमानदारी जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। आत्मनिर्भर भारत की परिभाषा बताते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत मतलब आत्मनिर्भर नौजवान हैं, आत्मनिर्भर युवा से ही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों के माध्यम से ना केवल बड़ी कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार में नियोजन किया जा रहा है साथ ही युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए रोजगार मूलक योजनाओं अंतर्गत ऋण वितरित किया जा रहा। श्री शर्मा ने युवाओं को रोजगार में नियोजन के लिए व्यपाक स्तर पर रोजगार मेले के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।

कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने कहा कि जिले के औद्योगिक क्षेत्र बाबई मुहासा में ईनॉक्स एवं कोका कोला जैसी बड़ी कंपनियों इंडस्ट्रियल प्लांट (Industrial plant) की स्थापना के लिए भूमि आवंटित की है। जिले में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावना है, पर्यटन व अन्य संबद्ध क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में आईटीआई (ITI) द्वारा 8, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज इटारसी एवं होशंगाबाद द्वारा 10 तथा पर्यटन द्वारा 5 इसी तरह कुल 23 प्रतिभागियों को मंच पर सांकेतिक रूप से जॉब ऑफर लेटर (Job offer letter) वितरित किए गए। इसी प्रकार जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र द्वारा 10 हितग्राहियों को कुल 97.5 लाख का ऋण हितलाभ वितरित किया गया। कार्यक्रम में एसपी संतोष सिंह गौर, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, पीयूष शर्मा, मनोहर बडानी, हंसराय, प्रकाश शिवहरे एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!