12530 नागरिकों ने लगवाया कोविड वैक्सीन
12530 citizens got the Covid vaccine

12530 नागरिकों ने लगवाया कोविड वैक्सीन

होशंगाबाद। जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान (covid vaccination campaign) के तहत 08 जुलाई 2021 गुरुवार को 12530 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड (District Immunization Officer Dr Nalini Goud) ने बताया कि गुरुवार को 49 टीकाकरण केन्द्रों में 10919 नागरिकों को कोविशील्ड तथा 1611 नागरिकों को कोवेक्सीन का सेकंड डोज लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया होशंगाबाद में 1971, बाबई में 1261, इटारसी में 1900, बनखेड़ी में 1305, पिपरिया में 1319, सोहागपुर में 1372, डोलरिया में 1085, सुखतवा में 1067 और सिवनीमालवा में 1252 नागरिकों को टीका लगाया गया। उन्‍होने बताया कि शुक्रवार 9 जुलाई को कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किया जाएगा। इस दिन नियमित टीकाकरण कार्य होगा। उल्लेखनीय है कि जिले में सुव्यवस्थित तरीके से टीकाकरण अभियान सतत जारी हैं। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) द्वारा टीकाकरण अभियान की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही हैं। समस्त ब्लॉकों में संबंधित एसडीएम एवं नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा भी वैक्सीनेशन केंद्रों का सतत भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!