4909 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाई गई कोविड-19 वैक्सीन

4909 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाई गई कोविड-19 वैक्सीन

होशंगाबाद। जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान (Covid Vaccination Campaign) तेजी से जारी है। जिले में अब तक 4909 फ्रंट लाइन वर्कर्स (Front line workers) का कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा चूंकि है। गुरुवार 18 फरवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में 04 सत्र स्थलों पर टीकाकरण कार्य किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय होशंगाबाद के अन्तर्गत ट्रामा सेन्टर एवं एनसीड़ी परिसर सेन्ट जोसेफ हॉस्पिटल शा. सिविल अस्पताल इटारसी स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रात: 9.00 बजे से टीकाकरण प्रारंभ हुआ। प्रत्यके संस्थाओं में राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, गृह विभाग एवं शहरी आवास विभाग के चिन्हित हितग्राहीयों को कोविड-19 वैक्सीन लगाये गई। जिन संस्थाओं में कोविड-19 टीकाकरण किया गया। उनमें आज होशंगाबाद में 123, इटारसी में 80 इस प्रकार आज जिले में कुल 203 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गईं। जिले में आज दिनांक तक 4909 फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड़-19 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वैक्सीन लगाए जाने के पश्चात किसी भी हितग्राही द्वारा प्रतिकूल प्रभाव की शिकायत नही की गई। वैक्सीन लगाये जाने एवं लगने के पश्चात जिला प्रशिक्षण केन्द्र में संचालित कोविड कन्ट्रोल एवं कमान्ड सेन्टर द्वारा टोल फी नं. 1075 के माध्यम से वैक्सीन लाभार्थियों को जानकारी एवं सुझाव दिए जा रहे है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!