पशुपालकों के विरुद्ध कार्रवाई: 1 लाख 31 हजार रुपए का जुर्माना

पशुपालकों के विरुद्ध कार्रवाई: 1 लाख 31 हजार रुपए का जुर्माना

होशंगाबाद। जिले में पशुओं को निराश्रित छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ नोटिस और जुर्माने की कार्रवाई सतत जारी है। परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण मोहिनी शर्मा (District Urban Development Agency Mohini Sharma) ने बताया कि गठित संयुक्त दल द्वारा जिले के सात नगरीय निकायों में निरंतर कार्यवाही की जा रही है। अभी तक जिले की सातों नगरीय निकायों में 297 प्रकरणों में पशुपालको पर 1 लाख 31 हजार 500 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया, जिसमे से 80500 रुपये की जुर्माना राशि वसूल भी की गयी है, साथ ही 623 पशुओं की टेगिंग कर उन्हे पोर्टल पर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से संयुक्त दल द्वारा शहर की व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों एवं मुख्य मार्गो पर स्वछंद विचरण करने वाले पशुओं के कारण जहां यातायात प्रभावित होता है वहीं दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। इस प्रकार की अव्यवस्थाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशानुसार जिले की सभी निकायों में अभियान चलाकर नगर पालिका एवं पशु चिकित्सा विभाग के 81 कर्मचारियों का संयुक्त टीम द्वारा पशुओं की टैगिंग और पशुओं को निराश्रित छोड़ने वाले पशुपालकों पर अर्थदंड की कार्रवाई की जा रही है ।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!