गेहूं की फसल के साथ चना ,मसूर, सरसों भी खरीदी की जाएगी – कृषि मंत्री पटेल

गेहूं की फसल के साथ चना ,मसूर, सरसों भी खरीदी की जाएगी – कृषि मंत्री पटेल

कृषि मंत्री पटेल (Agriculture Minister Patel) ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की

होशंगाबाद। किसान कल्याण एव कृषि विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन कमल पटेल ने शुक्रवार 12 फरवरी होशंगाबाद में पुण्य सलिला मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख और समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने विवेकानंद घाट होशंगाबाद में मां नर्मदा की आरती और वंदना की। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस वर्ष समर्थन मूल्य पर गेहूं की फसल के साथ-साथ चना, मसूर एवं सरसों की फसल भी खरीदी जाएगी। इस बार लगभग 80 लाख मीट्रिक टन चना, मसूर एवं सरसों खरीदी जाएगा। जिससे किसानों को 8000 करोड़ से लेकर 16000 करोड़ रुपए तक का सीधा लाभ मिलेगा।

किसान खेती के साथ व्यापार ,व्यवसाय व उद्योग भी स्थापित कर सकेंगे
कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधान मंत्री स्वामित्व योजना (Pradhanamantri swamitva yojana) के माध्यम से अब किसानों को गांव की आबादी की भूमि पर मालिकाना हक प्राप्त होगा।जिससे किसान अपनी भूमि पर बैंको से किफायती ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकेंगे । साथी ही व्यापार, व्यवसाय एवं उद्योग स्थापित कर अपनी आलू ,प्याज, टमाटर आदि उत्पादों का प्रसंस्करण कर एमएसपी की जगह एमआरपी पर बेच सकेंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गांवो के विकास के द्वार खुलेंगे। खेती किसानी की दशा और दिशा बदलेगी।

मंडिया बनेंगी आदर्श
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश की सभी मंडियों को किसानों के लिए सर्व सुविधायुक्त आदर्श मंडी के रूप में तैयार किया जाएगा। जिसमें किसानों को आवश्कतानुसार मंडियों में ही गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं दवाइयां प्राप्त हो सकेगी। साथी ही मंडियों में पेट्रोल, डीजल पंप की व्यवस्था होगी। किसानों को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराएं जाएंगे जिससे वे आर्मी कैंटीन कि तरह अच्छी गुणवत्ता के कृषि उपकरण व रोजमर्रा/ घरेलू सामान सस्ती कीमतों पर ले सकेंगे।

किसान आत्मनिर्भर, देश आत्मनिर्भर
कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि किसानों के आत्मनिर्भर होने पर ही प्रदेश व देश आत्मनिर्भर होगा। मां नर्मदा के आशीर्वाद से किसानों की आय को दुगुना करने व उनके खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!