तवा पुल की मरम्मत से यात्री बसों के समय में परिवर्तन

तवा पुल की मरम्मत से यात्री बसों के समय में परिवर्तन

होशंगाबाद। तवा पुल (Tawa bridge) के मरम्मत कार्य के चलते इस मार्ग पर संचालित होने वाली बसों के समय में परिवर्तन किया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तहनगुरिया (Regional Transport Officer Manoj Tahanguria) ने बताया कि मप्र मोटरयान नियम 1994 के तहत होशंगाबाद से पिपरिया, पचमढ़ी, गाडरवारा, छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली समस्त यात्री बसों का बाबई से पिपरिया की ओर प्रस्थान का समय पूर्व के निर्धारित समय से 20 मिनट पश्चात् निर्धारित किया है तथा गाडरवारा, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी, पिपरिया से होशंगाबाद की ओर आने वाली समस्त यात्री बसें अपने प्रारंभिक स्टापेज से पूर्व निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगी। यात्री बस संचालकों को निर्देशित किया है कि वे परिवर्तित समय का अनिवार्य रूप से पालन करें।
उन्होंने बताया कि होशंगाबाद से बाबई के लिए डायवर्ट मार्ग पूर्व के मार्ग से 10 किमी अधिक है, इस कारण यात्रा में लगभग 20 मिनट का अधिक समय लगेगा। ज्ञात हो कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह ने तवापुल के मरम्मत होने तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया है। साथ ही यात्री बसों का मार्ग होशंगाबाद से बांद्राभान, सांगाखेड़ा, आरी होते हुए बाबई, डायवर्ट किया गया है तथा इसी मार्ग से बाबई से होशंगाबाद के लिए यात्री बसों को संचालित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!