शासकीय हाई स्कूल झुनकर के दो अतिरिक्त कक्षों का कार्य पूर्ण

शासकीय हाई स्कूल झुनकर के दो अतिरिक्त कक्षों का कार्य पूर्ण

होशंगाबाद। जिले के आदिवासी ब्लॉक केसला के शासकीय हाई स्कूल ग्राम झुनकर में संविधान की धारा 275 ए केंद्रीय सहायता मद से 2 अतिरिक्त कक्षों को कार्य पूर्ण किया है। पूर्ण हुए कक्षों को शाला के प्रधान अध्यापक को हस्तांतरित किया गया है।
हस्तानांतरण के दौरान उपरोक्त कक्षों की चाबी शाला की प्रधान अध्यापिका को सौंपी गई। इन 2 कक्षों का निर्माण हो जाने से बच्चों को शाला में बैठने की समस्या का निदान होगा। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ने बताया कि दोनों कक्षों की लागत 7 लाख 24 हजार रुपए है। चाबी हस्तांंतरण के समय कार्य पालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग होशंगाबाद कुबेर सिंह मिर्धा, परियोजना अधिकारी मनरेगा अभिषेक तिवारी, सहायक यंत्री जनपद पंचायत केसला राहुल उईके एवं शाला झुनकर का स्टाफ मौजूद रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!