रेत Sand चोरी के मामले में कोर्ट ने ट्रैक्टर ट्राली का सुपुर्दनामा निरस्त

रेत Sand चोरी के मामले में कोर्ट ने ट्रैक्टर ट्राली का सुपुर्दनामा निरस्त

होशंगाबाद। रेत चोरी(Sand theft) में उपयोग किए जा रहे ट्रैक्टर ट्राली(Tractor trolley) का सुपुर्दनामा आज कोर्ट ने निरस्त कर दिया है।
मीडिया प्रभारी अभियोजन दिनेश कुमार यादव(Media in-charge prosecution Dinesh Kumar Yadav) ने बताया कि घटना 17 सितंबर 2020 की है। ग्राम निमसाड़िया में एक व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली से रेत का अवैध(Illegal sand) परिवहन कर रहा था। पुलिस ने जब उस स्थान पर पहुंचकर देखा तो वहां एक व्यक्ति लाल रंग की ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरकर ग्राम निमसाड़िया की ओर जा रहा था। व्यक्ति को रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम छोटेलाल कीर पिता कुंजीलाल कीर, ग्राम निमसाड़िया बताया। आरोपी से पूछताछ की तो, उसके पास रेत के संबंध में कोई रॉयल्टी नहीं थी। आरोपी द्वारा अवैध रूप से रेत चोरी करना पाया गया एवं ट्रैक्टर क्रमांक MP 05, AJ-1339, लाल रंग का, जो कि रेत से भरा हुआ था, को जब्त कर लिया गया। आरोपी छोटेलाल कीर पिता कुंजीलाल कीर को गिरफ्तार किया तथा घटनास्थल पर ही रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली का पंचनामा तैयार किया। आरोपी द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, होशंगाबाद के समक्ष ट्रैक्टर के सुपुर्दनामा हेतु आज आवेदन पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती अरुणा कापसे, होशंगाबाद ने आरोपी की ट्रैक्टर ट्राली के सुपुर्दनामे के संबंध में मौखिक विरोध किया। न्यायालय ने आरोपी की ट्रैक्टर ट्राली के सुपुर्दनामे को निरस्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!