27 मई को 27 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन

27 मई को 27 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन

09 केन्द्रों में 18 प्लस आयु के हितग्राहियों को लगाया जाएगा टीका

होशंगाबाद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल (Health officer Dr. Dinesh Kaushal) ने बताया कि 27 मई को जिले के 18 से 44 वर्ष आयु के नागरिकों को जिनका जन्म 1 मई 2003 के पूर्व हुआ हो, उनको होशंगाबाद में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में, शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज इटारसी, आरएनए स्कूल पिपरिया, एस जे एल स्कूल सोहागपुर, शासकीय उत्कृष्ट विधालय सिवनी मालवा, शासकीय उत्कृष्ट स्कूएल बाबई, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी, शासकीय बालक स्कूल डोलरिया, शासकीय प्राथमिक मिडिल स्कूल सुखतवा में पंजीकृत नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। 45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों को प्रथम व दूसरा डोज़ तथा छूटे हुए हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्करो को 18 केंद्रों पर जोकि इस प्रकार है, शासकीय एसएनजी हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई, उप स्वास्थ्य केंद्र गुराड़िया कलाँ, सांगाखेड़ा कलाँ, डोलरिया ब्लॉक के अन्तर्गत उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र् गुनोरा, शासकीय कन्या उ.मा. इटारसी, सिवनीमालवा के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र लोखरतलाई एवं उप स्वास्थ्य केंद्र बी जमानी, आर एन ए स्कूल पिपरिया, शासकीय स्कूल सांडिया एवं ग्राम खेरिकलां, केंट स्कूल पचमढ़ी, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र इशरपुर, सोहागपुर के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र खरपाबड़, केसला ब्लाक के अंतर्गत शासकीय प्राइमरी माध्यमिक स्कूल सूखतवा, उप स्वास्थ्य केंद्र जमानी, ऑडनेंस फैक्ट्री अस्पताल इटारसी में 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे।। कोविड टीकाकरण हेतु हितग्राही निर्धारित दिवसों के एक दिवस पूर्व प्रात: 9:00 बजे से 11:00 बजे से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। समस्त हितग्राहियों को सलाह दी जाती है कि पूर्व से ही कोविन पोर्टल https://selfregistration-cowin-gov-in के माध्यम से पंजीयन करें एवं टीकाकरण दिवस के एक दिवस पूर्व प्रात: 9:00 से 11:00 बजे से पुन: लॉगिन कर केन्द्र चयन करने हेतु समस्त प्रक्रिया पूर्ण करें।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!