प्रजापति समाज की समस्याओं पर सीएम से की मांग

प्रजापति समाज की समस्याओं पर सीएम से की मांग

होशंगाबाद। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन (Bhartiya Prajapati Heroes Organization) समस्त प्रजापति समाज जिला होशंगाबाद ने आज मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार निधि चौकसे (Tehsildar Nidhi Choksey) को प्रजापति समाज की मुख्य समस्याओं के निवारण हेतु सौंपा। समाज के लोगों ने कहा कि हम गरीब परिस्थिति में जीवन यापन करते हैं। कर्ज लेकर ट्रैक्टर ट्राली लेते हैं लेकिन आरटीओ ईंट से भरे ट्रैक्टर को रोककर चालानी कार्रवाई करते हैं। कानूनी प्रक्रिया में अधिक समय लगने से कागजी कार्यवाही में कुछ कमी रह जाती है, हमारी मांग है कि हमें कुछ वक्त मिले ताकि हम कागजी कार्यवाही पूर्ण कर सकें।
ज्ञापन में यह भी कहा कि प्रजापति समाज के लिए मिट्टी उत्खनन करने कोई भूमि आवंटित नहीं की गई है, और ना ही समाज के लोगों को मिट्टी उत्खनन (soil quarrying) के लिए अनुमति दी। ईंट बनाने में लगने वाली भसुआ के लिए कोई खदान आवंटित नहीं की गई है। मप्र माटी कला बोर्ड की स्वरोजगार योजना बंद है, उसे चालू किया जाए और पुरानी लोन सब्सिडी की राशि जो बकाया है, वह पुन: दी जाए।
इस अवसर पर समाज के होशंगाबाद जिलाध्यक्ष राजा प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, रवि प्रजापति, आशीष प्रजापति, मनीष प्रजापति, कमलेश प्रजापति, टीकाराम प्रजापति, मुकेश प्रजापति, भगवान दास प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, निकी प्रजापति, विक्की प्रजापति, अशोक प्रजापति, शेखर प्रजापति, रोहित प्रजापति, गुड्डू प्रजापति, चंदन प्रजापति, मनोज प्रजापति, हुकुम प्रजापति, नरेंद्र प्रजापति, खुमान प्रजापति, राजू प्रजापति एवं समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!