मलेरिया ऑफ 200 का वितरण चिन्हित हाई रिस्क स्थानों पर शुरू

मलेरिया ऑफ 200 का वितरण चिन्हित हाई रिस्क स्थानों पर शुरू

होशंगाबाद। आयुष विभाग द्वारा मलेरिया की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक औषधी मलेरिया ऑफ 200 (Homeopathic medicine Malaria Off 200) का वितरण दो चरणों में जिले के चिन्हित हाईरिस्क स्थानों पर किया जाएगा। नोडल होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ अक्षय जैन ने बताया कि मलेरिया ऑफ दवाई के वितरण के लिए जिले में पदस्थ आयुष चिकित्सकों (ayush practitioners) की टीम बनाई गई है।
यह टीम महिलाएवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता द्वारा मलेरियाआफ 200 का वितरण किया जाएगा। जिले में चिन्हित हाईरिस्क स्थान जैसे बनखेड़ी, कामती, सुखतवा सेमरीहरचंद, बागरातवा, डोकरीखेड़ा, कीरतपुर, बाचावानी तथा होशंगाबाद के शहरी क्षेत्र में मलेरिया आफ 200 का वितरण किया जाएगा। प्रथम चरण 10, 17 एवं 24 अगस्त को तथा द्वितीय चरण 7, 14 एवं 21 सितम्बर को मनाया जायेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!