मंडल में लगेंगे कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग

मंडल में लगेंगे कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग

जिला भाजपा की बैठक संपन्न हुई

होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) जिला कार्यालय में जिलें की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (District President Madhavdas Aggarwal) और संभाग के प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी संतोष पारिक(Training class incharge Santosh Parik) ने मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। प्रशिक्षण वर्ग के संभाग प्रभारी संतोष पारिक ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण वर्ग में नयी मंडल कार्यकारणी के सदस्यों का प्रशिक्षण होगा जिसमें पार्टी की रीतिनीति की जानकारी वरिष्ठ नेतागण देगें। प्रशिक्षण वर्ग में कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजित किए जायेगें। भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने बताया की जिले के सभी 10 मंडल केन्द्रों पर प्रशिक्षण वर्ग लगने हैं यह वर्ग 29 नवबंर से 15 दिसबंर के बीच आयोजित किये जायेंगें। जिसमें मंडल कार्यकारिणी प्रदेश, जिला पदाधिकारी मोर्चे प्रकोष्ठों के अध्यक्ष संयोजक एवं मंडल में रहने वाले सभी जनप्रतिनिधि शामिल होकर प्रशिक्षण लेंगें। प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी की रीतिनिति इतिहास पंचनिष्ठायें पिछले वर्षो में हुए अन्तयोदयी कार्य, राष्ट्रीय सुरक्षा, कार्य पद्वति, इत्यादि विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण वर्ग दो दिवसीय होगा। बैठक में मुख्य रूप से होशंगाबाद विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा (MLA Dr. Sitasharan Sharma), सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Prem Shankar Verma), सोहागपुर विधायक विजयपालसिंह (Sohagpur MLA Vijaypal Singh), पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा (Former MLA Girijashankar Sharma), पूर्व जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल (Former District President Harishankar Jaiswal), पूर्व निगम अध्यक्ष शिव चोबे (Former corporation president Shiv Chaubey), प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय (State Spokesperson Rajo Malaviya), महिला मोर्चा महामंत्री माया नारोलिया (Mahila Morcha General Secretary Maya Narolia), राजेन्द्र हरदेनिया, संभू सोनकिया, महामंत्री रघुवीर राजपूत, दर्शनसिंह चौधरी, संदेश पुरोहित, मनोहर बडानी सहित जिला पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे, बैठक का संचालन प्रसन्ना हर्णे ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!