Corona Guideline: बैंक में एसएमएस व निर्धारित तिथि के माध्यम से हितग्राहियों को बुलाया जाएगा

Corona Guideline: बैंक में एसएमएस व निर्धारित तिथि के माध्यम से हितग्राहियों को बुलाया जाएगा

फेस मास्क (Face mask) नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट (District Crisis Management) ग्रुप की बैठक आयोजित

होशंगाबाद। शनिवार को कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कहा गया कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल करें। गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगो पर चालानी कार्रवाई करें। संक्रमण से बचाव हेतु सभी बैंक वृद्धजन हितग्राहियों को निर्धारित तिथि व एसएमएस जैसी तकनीक का इस्तेमाल कर बैंक शाखा में बुलाए। किसी भी बैंक शाखा में लापरवाही होने पर संबंधित बैंक शाखा जबावदेह होगी। विवाह समारोह में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनिवार्यतः पालन किया जाए।

एमडी की व्यवस्था
कोविड़ उपचार हेतु जरूरी जिले में तैयार आईसीयू (ICU) के लिए एमडी डॉक्टर की व्यवस्था हेतु शीघ्र प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। साथ ही बाढ आपदा से निपटने के लिए उपार्जन में भी बेहतर कार्य किया गया है।

स्कूल आगामी आदेश तक बंद
जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam) ने बताया कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। कक्षा 9 से 12 के स्कूली छात्र.छात्राएं तथा कॉलेज के छात्र.छात्राएँ विभागों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप गाइडेंस के लिए स्कूल कॉलेज आ सकेंगे।

यह रहे मौजूद
बैठक में सिवनीमालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Prem Shankar Varma), मनोहर बढ़ानी (Manohar Badhani), अमीन राइन (Ameen Rain), प्रकाश शिवहरे (Prakash Shivhare), डॉ अतुल सेठा (|Dr. Atul Setha), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (Additional Superintendent of Police Awadhesh Pratap Singh), एसडीएम भारती मेरावी (SDM Bharti Meravi), डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा (Deputy Collector Mohini Sharma), सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश कौशल (CMHO Doctor Dinesh Kaushal) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!