“फिटनेस का डोज-आधा घंटा रोज” नारो के साथ निकाली प्रभात फैरी

“फिटनेस का डोज-आधा घंटा रोज” नारो के साथ निकाली प्रभात फैरी

फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

होशंगाबाद। फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज कार्यक्रम आयोजित किया। पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में प्रभात फैरी (Prabhat Pheri) निकाली गई। जो एसपी कार्यालय से होते हुए इंदिरा चैक, सतरास्ता सहित मुख्य मार्गो से निकाली गई। इसमें सभी उम्र के युवक-युवतियों एवं बच्चों ने भाग लिया। साथ ही दो गज दूरी, मास्क है जरूरी, फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज जैसे नारे प्रतिभागियों द्वारा लगाए गए। प्रभात फेरी का उद्देश्य जनसाधारण में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना एवं प्रति दिवस कम से कम 30 मिनट अनिवार्य रूप से व्यायाम करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। एसपी संतोष गौर (SP Santosh Gaur), सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम (CEO Zilla Panchayat Manoj Sariyam), एडिशनल एस पी अवधेश प्रताप सिंह (Additional SP Awadhesh Pratap Singh), जिला खेल अधिकारी खेल विभाग उमा पटेल (District Sports Officer, Sports Department Uma Patel), जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग वंदना रघुवंशी एवं खेल विभाग के समस्त प्रशिक्षक समन्वयक एवं कोच उपस्थित थे। एडिशनल एसपी ने कहा कि प्रतिदिन आधे घंटे योग, मार्निग वाॅक, शारीरिक व्यायाम करना चाहिए। जिला खेल अधिकारी ने बताया 18 दिसंबर को फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत ही साइकिलिंग रैली निकाली जाएगी।

02

यह रहे मौजूद
जिला खेल प्रशिक्षक, जय सिंह भदोरिया, ऑस्कर मोजेस रोशनी सोनकर, लोकेंद्र शर्मा ब्लॉक खेल अधिकारी एवं कार्यक्रम प्रभारी शिक्षा विभाग बख्तावर खान, पूनम रैकवार, जय श्री रैकवार ब्लॉक समन्वयक खेल विभाग महेंद्र पचलानिया, आरती शर्मा, चंदा मिश्रा, उपासना ठाकुर, दारासिंह वरिष्ठ खिलाड़ी प्रीति मांझी, प्रशांत सारंग एवं ट्रैफिक प्रभारी के साथ सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!